` Vastu Vihar : Real Estate Company In India - Builders, Developers, Residential Properties
Vastu Vihar

Latest News


दिनांक 01.10.2022 दिन शनिवार को बोधगया, गया स्थित संबोधि रिट्रीट में वास्तु विहार एवं इनकी अनुषंगी इकाईयां जैसे वास्तु विहार बायोटेक, टेक्नोकल्चर रिसर्च, एक्स आरएनए थेरेपेक्टिक्स द्वारा कोरोना के उपर विजय का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर सांसद, उत्तर पूर्व दिल्ली माननीय मनोज तिवारी जी, अभिनेता एवं गायक के द्वारा सांस्कृतिक आयोजक भी किया गया। इस आयोजन के दौरान सांसद महोदय और नायिक शुभी शर्मा ने आंगतुकों के साथ गरबा खेला, नवरात्रि की सभी को बधाई दी और पूरी शाम को यादगार बना दिया। सांस्कृतिक आयोजन का ये सिलसिला वास्तु विहार के विभिन्न प्रोजेक्ट पर 4 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरे के दरम्यान श्री मनोज तिवारी जी 2 अक्टुबर को बिहारशरीफ, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया एवं 4 अक्टुबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं हराजी, सारण में भी इस कोरोना विजय पर्व को मनायेंगें तथा निवासियों के साथ वार्तालाप भी करेंगें। इस अवसर पर वास्तु विहार एवं अनुषंगी इकाईयों के वरिष्ठ अधिकारी मौजुद रहे। इस विशेष अवसर पर माननीय सांसद एवं कंपनी के सीएमडी श्री विनय तिवारी जी ने वास्तु विहार बायोटेक लैब एवं संबोधि में नवनिर्मित इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर ‘‘द ओपेरा’’ का भी उद्घाटन किया। ज्ञात हो कि यह लैब एवं कन्वेशन सेंटर पूरी तरह से हाईटेक है और साजो-सज्जा से परिपूर्ण है।

About us

Get It On

contact us

301/302, Konarkshree Apartment, RBI Road, Exhibition Road, Patna - 800001, Bihar info@vastuvihar.org +91 - 95340-95340
Vastu Vihar: Top Real Estate Company In Eastern India